📚 Smart Revision: 02 May 2025 Current Affairs MCQs
Q1: हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस डेटाबेस को शोधकर्ताओं के लिए औपचारिक रूप से उपलब्ध कराया गया?
📖 भारत सरकार ने जीनोम इंडिया डेटाबेस को भारतीय शोधकर्ताओं के लिए औपचारिक रूप से उपलब्ध कराया, जिससे व्यक्तिगत चिकित्सा और जनसंख्या आनुवांशिकी में नई संभावनाएं खुलेंगी।
Q2: गुजरात स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?
📖 गुजरात स्थापना दिवस हर वर्ष 1 मई को राज्य के गठन की स्मृति में मनाया जाता है।
Q3: विश्व टूना दिवस का उद्देश्य क्या है?
📖 विश्व टूना दिवस 2 मई को मनाया जाता है, ताकि वैश्विक खाद्य सुरक्षा और समुद्री जैव विविधता में टूना मछली की भूमिका को रेखांकित किया जा सके।
Q4: सुप्रीम कोर्ट के अनुसार समावेशी डिजिटल पहुंच अब किस अनुच्छेद का हिस्सा है?
📖 सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार समावेशी डिजिटल पहुंच अब अनुच्छेद 21 (जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार) का अभिन्न हिस्सा है।
Q5: अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस कब मनाया जाता है?
📖 अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस 1 मई को श्रमिकों के योगदान को मान्यता देने हेतु मनाया जाता है।