📚 Smart Revision: 22 May 2025 Current Affairs MCQs
Q1: ‘एक देश एक धड़कन’ पहल किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई?
📖 ‘एक देश एक धड़कन’ पहल संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य राष्ट्र के वीरों को सम्मानित करना और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।
Q2: ‘हार्ट लैंप’ पुस्तक को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार किस भाषा में लिखी गई पुस्तक के रूप में मिला?
📖 ‘हार्ट लैंप’ बानू मुस्ताक द्वारा लिखित कन्नड़ भाषा की पुस्तक है जिसे लंदन में अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला। इसका अंग्रेज़ी अनुवाद दीपा भागस्ति ने किया है।
Q3: राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?
📖 राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी दिवस हर वर्ष 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में मनाया जाता है, ताकि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई जा सके।
Q4: ‘ऑपरेशन ओलिविया’ किससे संबंधित है?
📖 भारतीय तटरक्षक बल द्वारा चलाया गया ऑपरेशन ओलिविया ओलिव रिडले कछुओं की सुरक्षा के लिए है, जिससे लगभग 6 लाख से अधिक कछुओं के अंडे सुरक्षित रखे गए।
Q5: हाल ही में लॉन्च हुआ ‘ओसीआई पोर्टल’ किस उद्देश्य से बनाया गया है?
📖 गृहमंत्री अमित शाह ने ‘ओसीआई पोर्टल’ का नया संस्करण लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को डिजिटल, सरल और सुरक्षित अनुभव प्रदान करना है।