📚 Smart Revision: 22 April 2025 Current Affairs MCQs
Q1: अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस
📖 22 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस को मनाया जाता है, और इसे अर्थ डे के रूप में भी मनाया जाता है।
Q2: पॉप फ्रांसिस का निधन
📖 पॉप फ्रांसिस का 88 वर्ष में निधन हुआ। वह पहले लैटिन अमेरिकन और जैसूईट पॉप थे।
Q3: दुनिया का पूर्णतः नवीकरणीय ऊर्जा से चलने वाला शहर
📖 आंध्र प्रदेश की नियोजित राजधानी अमरावती दुनिया का पूर्णतः नवीकरणीय ऊर्जा से चलने वाला शहर होगा।
Q4: मीराबाई चानू
📖 मीराबाई चानू को इंडियन वेट लिफ्टिंग फेडरेशन एथलीट कमीशन का चेयरपर्सन चुना गया है।
Q5: मीठे पानी की जैव विविधिता संरक्षण हेतु डिजिटल मंच शुभारंभ
📖 केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने नई दिल्ली में मीठे पानी की जैव विविधिता संरक्षण हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म मंच लॉन्च किया।