📚 Smart Revision: 09 May 2025 Current Affairs MCQs
Q1: संशोधित शक्ति नीति 2025 का मुख्य उद्देश्य क्या है?
📖 सरकार ने विद्युत क्षेत्र को कोयला आवंटन हेतु संशोधित शक्ति नीति को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य आयात प्रतिस्थापन को बढ़ावा देना और आयातित कोयले पर निर्भरता को कम करना है।
Q2: अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस कब मनाया जाता है?
📖 हर साल 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य इस रोग के बारे में जागरूकता फैलाना है।
Q3: पूर्वोत्तर भारत का पहला भूतापीय उत्पादन कुआं किस राज्य में खोदा गया?
📖 अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में पहला भूतापीय उत्पादन कुआं सेंटर फॉर अर्थ साइंस एंड हिमालयन स्ट्डीज द्वारा खोदा गया।
Q4: भारत टेलीकॉम 2025 के 22वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया?
📖 भारत टेलीकॉम 2025 के 22वें संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।
Q5: राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) के नए प्रबंध निदेशक कौन नियुक्त हुए?
📖 राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) के नए प्रबंधक निदेशक के रूप में प्रकाश मदुकम को नियुक्त किया गया है।