📚 Smart Revision: 07 May 2025 Current Affairs MCQs
Q1: भारत और मालदीव के बीच चल रहा द्विपक्षीय रक्षा अभ्यास किस नाम से जाना जाता है?
📖 भारत और मालदीव के बीच चल रहा रक्षा अभ्यास 'HARD' के माध्यम से दोनों देशों के रक्षा संबंध मजबूत किए जा रहे हैं। यह अभ्यास 10 मई तक चलेगा।
Q2: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित योजना के तहत कितने प्रतिशत दावों का निपटारा किया गया है?
📖 कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 97% दावों का निपटारा किया गया है।
Q3: दुनिया की पहली दो जीनोम संपादित चावल की किस्में किस देश ने विकसित की हैं?
📖 भारत पहला देश बन गया है जिसने आधिकारिक रूप से दो जीनोम संपादित चावल की किस्में विकसित और घोषित की हैं।
Q4: कलिंगा सुपर कप 2025 का आयोजन कहां किया गया और विजेता कौन रहा?
📖 कलिंगा सुपर कप 2025 का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में किया गया और इसका विजेता गोवा बना।
Q5: पूर्वोत्तर भारत का पहला भूतपीय उत्पादन कुआं किस राज्य में खोदा गया?
📖 पूर्वोत्तर भारत का पहला भूतपीय उत्पादन कुआं अरुणाचल प्रदेश के दौरान में सेंटर फॉर अर्थ साइंसेज एंड हिमालयन स्टडीज द्वारा सफलतापूर्वक खोदा गया।