📚 Smart Revision: 28 April 2025 Current Affairs MCQs
Q1: हाल ही में दिव्यांग स्मार्ट स्कूल किस शहर में खोला जा रहा है?
📖 उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिव्यांग स्मार्ट स्कूल खोला जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा का अवसर मिल सके।
Q2: भारत का पहला क्वांटम कम्प्यूटिंग गांव किस स्थान पर बैठक के जरिए शुरू किया गया?
📖 अमरावती में भारत के पहले क्वांटम कम्प्यूटिंग गांव को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य उन्नत क्वांटम तकनीक को विकसित करना है।
Q3: भारत का पहला फ्लोटिंग घाट किस शहर में बनेगा?
📖 भारत का पहला फ्लोटिंग घाट अयोध्या में बनाया जाएगा।
Q4: NASA के सबसे बुजुर्ग अंतरिक्ष यात्री का क्या नाम है जो हाल ही में पृथ्वी पर लौटे?
📖 अमेरिका के डान पेटीट, जो सबसे बुजुर्ग अंतरिक्ष यात्री हैं, हाल ही में अंतरिक्ष से सुरक्षित पृथ्वी पर लौटे हैं।
Q5: मोदी स्मृति संग्रहालय का शुभारंभ किस जिले में किया गया?
📖 बिहार के मोतिहारी जिले में उद्यमी यमुना सीकारिया द्वारा राज्य का पहला मोदी स्मृति संग्रहालय स्थापित किया गया है।